Jane kab hai nagpanchmi

 Om Namah Shivay


Nag Panchami 2021: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जो भी व्यक्ति इस विशेष दिन नागदेव (Nagdev) की पूजा करता है तो उसे अपनी कुंडली में मौजूद राहु और केतु से संबंधित हर प्रकार के दोष से तो मुक्ति मिलती ही है.




Nag Panchami 2021: हिन्दू धर्म के अनुसार, सावन का महीना पूर्ण रूप से भगवान शिव को समर्पित होता है और सावन के महीने का सबसे प्रमुख त्योहार नाग पंचमी को माना गया है. ये पर्व भगवान शिव और नाग देवता से संबंधित होता है और इस दिन माना गया है कि नाग देवता की पूजा करके कोई भी व्यक्ति न केवल अपने सभी पापों से मुक्ति पाता है, बल्कि इससे वे व्यक्ति भगवान शिव का भी आशीर्वाद प्राप्त करने में सफल रहता है.




कब मनाया जाएगा नागपंचमी पर्वहिन्दू पंचांग के अनुसार नाग पंचमी का त्योहार हर वर्ष श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. वर्ष 2021 में ये पंचमी तिथि गुरुवार, 12 अगस्त दोपहर 3 बजकर 28 मिनट से आरंभ होगी और अगले दिन शुक्रवार, 13 अगस्त दोपहर 1 बजकर 44 मिनट पर समाप्त होगी. ऐसे में इस वर्ष ये पर्व 13 अगस्त को ही मनाया जाएगा. वैदिक ज्योतिष में पंचमी तिथि के स्वामी नाग होते हैं. इसलिए भी इस दिन नागों की विशेष रूप से पूजा किये जाने का विधान है.


#Pure padhe aur Jane kab manya jata hai #Nagpanchmi







Comments

Popular posts from this blog

Download Auto Typer Pf & Auto Clicker Gs Blue Messenger extension Download

Blue messenger file

Bio profile+ cover picture